भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के लिए एम्बेसडर चुना गया है.
आईसीसी ने आज चैंपियंस ट्राफी के लिए आठ एम्बेसडरों की घोषणा की. इनमें हरभजन सिंह का नाम भी शामिल है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए जिन आठ एम्बेसडरों को चुना गया है उनके नाम हैं- शाहिद अफरीदी (पाकिस्तान), हबीबुल बशर (बांग्लादेश), इयान बेल (इंग्लैंड), शेन बॉन्ड (न्यूजीलैंड), माइक हसी(आस्ट्रेलिया), हरभजन सिंह (भारत), कुमार संगकारा (श्रीलंका), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका).
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला मैच इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच ओवल में खेला जाएगा. आईसीसी के चीफ एक्जक्यूटिव डेविड रिचर्डसन ने बताया कि चैंपियंस ट्राफी शुरू होने में 50 दिन बाकी हैं और हम एम्बेसडरों की घोषणा करते हुए काफी खुश हैं.
FollowThe #CT17 Ambassadors are raring to go! Comment below on who you are most looking forward to hearing from in the build up to #CT17?
हरभजन उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 2002 में कोलंबो में श्रीलंका के साथ ट्राफी साझा की थी. वह इससे सम्मानित महसूस कर रहे हैं.
आईसीसी द्वारा जारी बयान में हरभजन ने कहा, ‘‘वैश्विक टूर्नामेंट का एम्बेसडर नियुक्त किया जाना सचमुच गर्व की चीज है. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरा भरोसा है कि डिफेंडिंग चैम्पियन टीम इंडिया इसमें कामयाबी हासिल करेगी. ’’
FollowThanking @ICC for having me as an ambassador for champions trophy 2017. Its an honour promoting one of the most competetive events worldwide
0 comments: