loading...

पंड्या ब्रदर्स ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा घर ! अब बड़ौदा में नहीं रहेंगे...

Image result for हार्दिक और क्रुणाल
आईपीएल-10 का सातवां मुकाबला पंड्या ब्रदर्स के नाम रहा था. पिछले रविवार की रात दोनों भाइयों ने मुंबई इंडियंस को इस सीजन में पहली जीत का तोहफा दिया था. अपने शानदार प्रदर्शन से उत्साहित हार्दिक और क्रुणाल पंड्या ने अब मुबई में ही रहने का फैसला किया है. दोनों ने मुंबई के पॉश इलाके में घर भी खरीद लिया है.
दोनों भाइयों के सितारे बुलंदी पर हैं. एक ओर जहां वे मुबई इंडियंस की जीत के बाद अंबानी की पार्टी में शामिल हुए, वहीं अब मुंबई को नया ठिकाना बनाने के लिए बड़ौदा छोड़ रहे हैं. इन दोनों के पिता हिमांशु पंड्या ने मीडिया को बताया कि दोनों भाइयों ने मुंबई के अंधेरी में अपार्टमेंट खरीदा है. जिसका गृह प्रवेश अनुष्ठान भी संपन्न हो चुका है.
पिता हिमांशु ने कहा कि इस दो बेडरूम वाले अपार्टमेंट में दोनों भाई बड़े आराम से रह सकते हैं. हालांकि उन्हें अभी बड़ौदा छोड़ने की जल्दी नहीं है. लेकिन जब भी मौका मिलेगा, जब तक हम चाहेंगे, यहां रहेंगे. पूरा परिवार बहुत खुश है, क्योंकि दोनों भाइयों ने अपनी कमाई से नया घर खरीदा है.
पंड्या भाइयों के उस प्रदर्शन को उनकी मां नलिनी बेन ने भी देखा था. वे उस वक्त स्टेडियम में मौजूद थीं. 23 वर्षीय हार्दिक पंड्या ने 11गेंदों में 29 रनों की पारी से मुंबई को जीत दिलाई. वहीं, 26 वर्षीय क्रुणाल ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 बेशकीमती विकेट लेकर कोलकाता नाइट राउडर्स की कमर तोड़ दी. क्रुणाल के दो विकेट तो हार्दिक के कैच से आए थे.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: