आमतौर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज हर वक़्त ही देश में कोई परेशानी झेल रहे लोगों की मदद करने से पीछे नहीं हटती हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की छवि लोगों की मदद करने वाली है। ट्विटर के जरिए उन्होंने अब तक कई लोगों की मदद की है। ट्विटर के जरिए वह ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने की कोशिश करती हैं। शायद यही वजह कि कई बार उनके पास उनके मंत्रालय के अलावा इधर-उधर की शिकायतें भी आती रहती हैं।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता को लेकर खासा जानी जाती हैं। सुषमा स्वाराज अपने मंत्रालय से जुड़े कई मुद्दों को लेकर सक्रिय रूप से सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर लगातार ट्वीट करती हैं और कई बार उनके ट्वीट्स से ही अधूरे पड़े कामों पर कार्रवाई शुरू हो जाती है। इसके अलावा सुषमा स्वराज अपने ट्वीट्स के ही जरिए आम जनता से लगातार सीधे संपर्क में रहती हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है।
दरअसल एक महिला ने सुषमा स्वराज को टैग कर, न्यूजीलैंड जाने के लिए वीजा नहीं मिलने की शिकायत की थी। वहीं शिकायत के साथ महिला ने सुसाइड करने की बात भी लिख दी थी। जिसपर सुषमा स्वराज
सुषमा स्वराज ने इसके जवाब में ट्विटर पर लिखा कि, “आप सुसाइड मत कीजिए, अपनी बात बताईए।” स्वराज के इस ट्वीट के बाद महिला ने अपनी परेशनी बताई।
सिर्फ इतना ही नहीं सुषमा स्वराज ने महिला को जरूरी दस्तावेज अपने मेल पर भेजने को कहे और अपने ऑफिशियल मेल एड्रेस की जानकारी भी खुद ही ट्विटर पर दी।
0 comments: