![Image result for पीएम मोदी](https://i.ndtvimg.com/i/2016-12/narendra-modi_650x400_61483082264.jpg)
यूपी की विजय से पीएम मोदी उत्साहित हैं उनकी पार्टी को यूपी में जितनी बड़ी जीत मिली उसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी. ये पीएम मोदी का ही जादू था जो यूपी के लोगों ने खुलकर भाजपा को वोट दिये.
अब पीएम मोदी झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में भी ऐसी ही जीत चाहते हैं. इसलिए वो इन राज्यों के सांसदों से मिले और उनसे कहा कि अब सियासत बदल चुकी है और सभी
जैसा कि हम सब जानते हैं कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर कितने एक्टिव हैं. वो अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अक्सर इस प्लेटफोर्म का इस्तेमाल करते हैं. आज हर कोई मोबाइल के जरिये सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है.
इसलिए उन्होंने अपने सांसदों से कहा कि, आज के वक्त में मोबाइल देश के युवाओं तक पहुंचने का सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है और इसका इस्तेमाल कर अपने काम को युवाओं तक पहुंचाना जरूरी है. उन्होंने ये भी कहा कि 2019 का चुनाव मोबाइल पर लड़ा जाएगा और हमें इसके लिए तैयार रहना होगा. पीएम मोदी ने अपने सांसदों से कहा कि सोशल मीडिया के द्वारा अपने क्षेत्र में हुए कामों की जानकारी जनता तक पहुँचाएँ.
जिन राज्यों के सांसदों से पीएम मोदी मिले उनमें से ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार नहीं है तो स्पष्ट है कि वो इन राज्यों में भी अपना परचम लहराना चाहते हैं. अब देखना ये होगा कि क्या इन राज्यों में भी मोदी मैजिक चल पाता है या नहीं.
0 comments: