loading...

खंड खंड होने लगा कुनबा : मुलायम अखिलेश की बहू शामिल होंगी बीजेपी में !


मुलायम परिवार की बहू हो सकती है बीजेपी में शामिल,राजनितिक गलियारों में हुई चर्चा !

राजनीती कब किस मोड़ पर करवट ले कोई नहीं जानता और मुलायम सिंह यादव के लिए अब शायद एक और सदमा तैयार हो रहा है.राजनितिक गलियारों में काफी हलचल तेज हो चुकी है मुलायम सिंह यादव की बहू को लेकर कहा जा रहा है मुलायम की बहू जल्दी ही बीजेपी से जुड़ सकती हैं.इस चर्चा को जोर उस वक़्त ज्यादा मिला जब योगी आदित्यनाथ के पास मिलने के लिए मुलायम की बहू पहुंची और उनको निवेदन की अपनी गौशाला में आने के लिए.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव के आग्रह पर कान्हा उपवन जाकर गोशाला देखी. इस दौरान एबीपी न्यूज़ ने जब अपर्णा से बीजेपी में शामिल होने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि राजनीति में जो संभावना है वो है, अभी कुछ कह नहीं सकते.लेकिन इस बयान के आने के बाद से ही सियासी हलचल तेज हो चुकी है.

आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि अपर्णा यादव पहले भी कई बार अपने परिवार के खिलाफ जाकर मोदी जी की तारीफ कर चुकी हैं.अब जिस तरफ से बीजेपी के साथ अपना मेलजोल अपर्णा यादव आगे लेके जा रही हैं उससे साफ़ साफ़ संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि आने वाले समय में यूपी की राजनीती में काफी कुछ देखने को मिल सकता है जिसमें मुलायम की बहू का बीजेपी में शामिल होना सबसे बड़ा झटका हो सकता है अखिलेश परिवार के लिए.

अपर्णा यादव ने बताया, ‘’सीएम योगी ने मेरे बीफ बयान पर मेरा समर्थन भी किया था. जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे तबसे उन्हें पता है कि हम एक गौशाला चलाते हैं.’’ अपर्णा ने ये भी बताया, सीएम योगी से उनकी बातचीत होती रहती है.’’ अपर्णा ने कहा कि आज सीएम योगी ने उनके काम की सराहना की है.

मुलायम परिवार से अलग सोच रखना गौशाला खोलना ही अपर्णा यादव की सोच को दिखाता है की ये बीजेपी विचारधारा का खुलके समर्थन करती है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: