loading...

जानिए : अमिताभ को अपने फैंस से क्यों मांगनी पड़ी माफी

Image result for अमिताभ
मुंबई(11 अप्रैल): बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन आमतौर पर हर रविवार को अपने घर पर प्रशंसकों से मिलते हैं। लेकिन इस बार स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अपनी मुलाकात स्थगित करनी पड़ी।
- फैंस से मुलाकात की यह परंपरा लगातार कई वर्षों से चली आ रही है।
- अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 9 अप्रैल को लिखा, ‘माफी...आप सभी जलसा आए और मैं आपसे नहीं मिल सका... अस्वस्थ हूं। जल्दी ही मिलेंगे। सभी को प्यार।’ 74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग को भी अपडेट किया। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘विस्तारित परिवार की ओर से की गईं दुआएं चमत्कारिक रूप से काम करती हुई दिखाई दे रही हैं।’
- ऐक्टर ने लिखा, ‘मैं ठीक हो रहा हूं और अच्छा महसूस कर रहा हूं।’ अमिताभ पिछले हफ्ते तेज बुखार के कारण एक किताब के विमोचन के कार्यक्रम में भी नहीं जा सके थे। उन्हें पेट में संक्रमण, गर्दन और कंधों में दर्द की अपने घर पर प्रत्येक रविवार को प्रशंसकों से मिलते आ रहे अभिनेता अमिताभ बच्चन को इस बार स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण अपनी मुलाकात स्थगित करनी पड़ी। फैंस से मुलाकात की यह परंपरा लगातार कई वर्षों से चली आ रही है।शिकायत थी।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: