
नई दिल्ली(29 अप्रैल): एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और सलमान खान एक बार फिर एक साथ दिखेंगे। दोनों
'टाईगर जिंदा है' में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :तीन तलाक मुद्दे पर बोले PM मोदी ,कहा -खुद इस लड़ाई के खिलाफ आगे आएं मुस्लिम समाज के लोग
- खबर है कि इस फिल्म को लेकर कैटरीना काफी एक्साइटेड हैं। सलमान से बॉन्डिंग पर कैटरीना ने कहा कि वह बहुत मजाकिया इंसान हैं। सलमान के साथ काम करने की बात पर कैटरीना ने कहा, 'वह सलमान को काफी सालों से जानती हैं। उनके साथ काफी समय तक शूटिंग करने के बाद, कोई भी उन्हें मिस करने लगता हैं। साथ ही उन्होनें कहा की सलमान बहुत मजाकिया इंसान हैं। उनका जीने का एक अलग अंदाज है, यही कारण है की सलमान अपने आसपास वालों में भी एनर्जी भर देते हैं।
- 'टाईगर जिंदा है' के निदेर्शक अली अब्बास जफर कैटरीना के अच्छे दोस्त हैं। अली के बारे में बात करते हुए कैटरीना ने कहा, उनके साथ काम करना हमेशा शानदार रहा है। हमने 'न्यूयॉर्क' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में साथ काम किया है।
0 comments: