मुंबई (10 अप्रैल): ग्लैमर की दुनिया से निकलकर नन बनने वाली और रिएलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 7' में बतौर प्रतियोगी हिस्सा लेने वाली सोफिया हयात इन दिनों अपनी शादी की तैयारियों में जोरशोर से जुटीं हैं।
सोफिया ने शादी की तैयारियों से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
आपको बता दें कि पिछले दिनों सोफिया हयात ने रोमानिया में एक इंटीरियर डिजाइनर हैंव्लाद स्टानेस्कु से सगाई की थी और अब जल्द ही दोनों शादी करने जा रहे हैं।
0 comments: