
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान नाटो को अप्रासंगिक करार देने वाले डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अब यह अप्रासंगिक नहीं रहा।
नई दिल्ली। सीरिया संकट के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नाटो प्रमुख की बुधवार को मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने नाटो के बारे में अपने पूर्व के बयान से पूरी तरह से पलटी मारी ली। उन्होंने कहा, 'मैंने ही नाटो को अप्रासंगिक कहा था और अब यह अप्रासंगिक नहीं रहा।
बाद में प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने कहा, 'अब समय आ गया है जब सीरिया के क्रूर गृहयुद्ध को खत्म हो जाना चाहिए। आतंकवाद को हराने और शरणार्थियों के वापस लौटने का वक्त आ चुका है।'
प्रेस कांफ्रेंस में ट्रंप ने माना कि रूस के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं हैं और दोनों देशों के संबंध निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। लेकिन उन्होंने दोनों देशों के रिश्ते सुधरने की भी उम्मीद जतायी। उन्होंने कहा, टिलरसन और रूस की बैठक उम्मीद से ज्यादा अच्छी रही।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, हो सकता है सीरिया में हुए केमिकल हमले के बारे में रूस को पहले से पता हो। उन्होंने यह भी कहा कि वे यह सोचने को भी तैयार हैं कि रूस केमिकल हमले के बारे में पहले से नहीं जानता था। सीरिया के एयरबेस पर अमेरिकी मिसाइल हमले के बारे में उन्होंने कहा, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं कि हमने कुछ भी गलत नहीं किया।
नाटो अब अप्रासंगिक नहीं
राष्ट्रपति चुनाव के दौरान नाटो को अप्रासंगिक करार देने वाले डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अब यह अप्रासंगिक नहीं रहा। उन्होंने कहा, नाटो सदस्यों को अपना उचित हिस्सा जल्द से जल्द देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'वे नाटो साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे।'
नाटो प्रमुख स्टोल्टेनबर्ग ने कहा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी मुलाकात बहुत ही शानदार रही। उन्होंने कहा, वे ट्रंप के साथ इस बात पर सहमत हैं कि नाटो को आतंकवाद से लड़ने के लिए और ज्यादा काम करना चाहिए।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: