इजरायल के लोग बेसब्री से आपकी ऐतिहासिक यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।' नेतन्याहू के इस ट्वीट को बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रीट्वीट भी किया।
नई ददिल्ली । इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि उनके देश के लोग बेसब्री से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक इजरायल यात्रा का इंतजार कर रहे हैं। नेतन्याहू ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी के संदेश के जवाब में ट्वीट करके कहा, 'अवकाश की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद मेरे दोस्त।
इजरायल के लोग बेसब्री से आपकी ऐतिहासिक यात्रा का इंतजार कर रहे हैं।' नेतन्याहू के इस ट्वीट को बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रीट्वीट भी किया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने हिब्रू भाषा में इजरायली प्रधानमंत्री को संदेश भेजा था, 'खाग समेच्छ खावेरिम।' इसका अर्थ है छुट्टियों के लिए शुभ कामनाएं। गौरतलब है कि अगले कुछ महीनों में मोदी के इजरायल जाने की संभावना है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जुलाई में प्रस्तावित इजरायल दौरे से पहले दोनों देशों के बीच दो रक्षा समझौतों पर सहमति बनती दिख रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंटी टैंक मिसाइल्स और नेवल एयर डिफेंस सिस्टम के लिए होने वाली डील की सूचना गुप्त रखी जा रही है। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली इजरायल यात्रा होगी। भारत, इजरायल से मिलिट्री सामानों का सबसे बड़ा आयातक है।
0 comments: