
भारत में बहुत से लोग मुख्यतः सेक्युलर जिहादी और वामपंथी लोग
आये दिन कहते रहते है, कहाँ हो रहा है विकास, कहाँ आ रहे है अच्छे दिन, दैनिक भारत दावे के साथ कह सकता है की ये लोग अंधे है
तभी इनको मनमोहन-सोनिया सरकार बहुत अच्छी दिखाई पड़ती थी पर मोदी सरकार से इनको घोर समस्या है, खैर
ये जो ऊपर वाली तस्वीर है ये है 9.9 किलोमीटर लंबा टनल जो की जम्मू और उधमपुर के बीच है, ये भारत का सबसे बड़ा टनल है
चीन में इस तरह के काम दिखाई देते थे, पर अब हमारे देश में भी इस तरह की तस्वीर दिखाई देती है, जो हर्ष का विषय है
आज प्रधानमंत्री मोदी इस टनल का उद्घाटन करने वाले है, भारत सरकार ने ही ये टनल बनवाया है
इस टनल के आज उद्घाटन के बाद जम्मू से उधमपुर की दुरी 1 घंटे तक कम हो जाएगी
इस टनल की सुरक्षा का जिम्मा CISF और स्थानीय पुलिस का होगा, और ये जनता के लिए आज के बाद से ही खुल जायेगा
पिछली सरकार में तो आये दिन घोटाले दिखाई पड़ते थे, जब से मोदी सरकार आयी है हर 2 महीने में ऐसी ऐसी
चीजें भी दिखाई देती है, जिस से साफ़ पता चलता है की विकास हो रहा है
और लोगों के अच्छे दिन भी आ रहे है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: