मुंबई (24 अप्रैल): बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान और अभिनेत्री यूलिया वंतूर की दोस्ती में दरार की खबरें आ रही है। लंबे असरे से हर मौके पर सलमान खान के साथ नजर आने वाली यूलिया सलमान के 'दा-बैंग' टूर से गायब हैं।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक यूलिया भी इस टूर में शामिल होना चाहती थीं और स्टेज पर भी परफॉर्म करना चाहती थीं, लेकिन सलमान इसके लिए तैयार नहीं हुए, जिसके बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से सलमान न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया जैसे देश के टूर पर हैं। उनके साथ इस टूर पर सोनाक्षी सिन्हा और बिपाशा बसु के साथ-साथ उनके फैमिली मेंबर भी हैं, जिसमें उनकी मां सलमा, बहन अर्पिता और उनके हज्बंड आयुष भी शामिल हैं। लेकिन हर मौके पर सलमान की फैमिली के साथ नज़र आनेवालीं यूलिया इस टूर से मिसिंग हैं।
0 comments: