नई दिल्ली(11 अप्रैल): लोकसभा में मंगलवार को कांग्रेस कुलभूषण जाधव की फांसी का मुद्दा उठाया। सोमवार को पाक के आर्मी कोर्ट ने भारत के पूर्व नेवी अफसर जाधव को फांसी की सजा सुनाई थी। इस पर भारत सरकार ने पाक के हाईकमिश्नर को तलब किया था। साथ ही कहा था पाक की इस कार्रवाई को सोचा-समझा मर्डर माना जाएगा। इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर में जाधव के समर्थन में प्रदर्शन हुए।
- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर उसे बचा नहीं पाए तो ये सरकार की कमजोरी होगी। अगर उसे फांसी होती है तो हम सोचा समझा मर्डर कहेंगे।
- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस संसद में कश्मीर में अशांति का मुद्दा उठा सकती है।
- वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस्लामाबाद स्थित भारतीय हाईकमीशन को जाधव के कोर्ट में ट्रायल को लेकर पाक की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई।
0 comments: