राज्यसभा में अलवर कांड पर हंगामा हुआ. कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने अलवर का मुद्दा सदन के सामने उठाया. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास ने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हम ऐसे किसी घटना का समर्थन नहीं करते. नकवी ने सदन में कहा कि गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी का सरकार समर्थन नहीं करती. उन्होंने कहा ये मामला बेहद वेदनशील है और सदन से कोई गलत संदेश नहीं जाना चाहिए.
अलवर में गौरक्षा के नाम पर एक शख्स की पिटाई का मामला सामने आया था. गो-तस्करी के आरोप में लोगों ने करीब 15 संदिग्ध तस्करों के साथ बुरी तरह मारपीट की. जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. बाद में मिले दस्तावेजों से साफ होता है कि उनके पास गाय ले जाने के दस्तावेज भी थे.
लोकसभा में शिवसेना सांसदों का हंगामा
लोकसभा में शिवसेना सांसदों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने सांसद रवींद्र गायकवाड़ को लेकर अपनी नाराजगी जताई. सांसदों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया. इस मामले में शिवसेना सांसद आनंदराव अदसुल लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग रखी.
लोकसभा में शिवसेना सांसदों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने सांसद रवींद्र गायकवाड़ को लेकर अपनी नाराजगी जताई. सांसदों ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया. इस मामले में शिवसेना सांसद आनंदराव अदसुल लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग रखी.
राज्यसभा में आज एक बार फिर जीएसटी बिल पर चर्चा होनी है. वित्त अरुण जेटली सदन में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे. बुधवार को बिल पर चर्चा करते हुए विपक्ष ने बिल पर कई सवाल उठाए थे.
कांग्रेस आज सदन में किसानों का मुद्दा भी उठा सकती है. साथ ही फैक्ट्री संशोधन बिल का भी विरोध कर सकती है. इसके अलावा शराब बंदी का मुद्दा भी सदन में गरमा सकता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ट्रांसपोर्ट मंत्रालय नए विकल्प तलाश रहा है. पंजाब ने कुछ हाईवे को बाईपास की श्रेणी में रखने का फैसला किया है ताकि वहां शराब बेची जा सके.
बुधवार को हुई चर्चा शुरू
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने जीएसटी बिल पर चर्चा शुरू की. चर्चा के दौरान आनंद शर्मा ने बिल पर सवाल उठात हुए कहा कि इससे उपभोक्ता पर भार पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिल में टैक्स सिस्टम को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. शर्मा ने सवाल खड़े किए थे कि जीएसटी के दूरगामी परिणाम क्या होंगे और इससे क्या नफा-नुकसान होगा, इस बात को लेकर स्पष्टता नहीं है.
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने जीएसटी बिल पर चर्चा शुरू की. चर्चा के दौरान आनंद शर्मा ने बिल पर सवाल उठात हुए कहा कि इससे उपभोक्ता पर भार पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बिल में टैक्स सिस्टम को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है. शर्मा ने सवाल खड़े किए थे कि जीएसटी के दूरगामी परिणाम क्या होंगे और इससे क्या नफा-नुकसान होगा, इस बात को लेकर स्पष्टता नहीं है.
वहीं संसद भवन स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी के बीच मुलाकात भी हुई. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने येचुरी को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया था. दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट की मुलाकात हुई. मुलाकात में दोनों के बीच जीएसटी बिल पर चर्चा हुई.
0 comments: