बिहार के मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है, जहां एक मां ने जल्लाद बनकर अपनी मासूम बेटी को बेरहमी के साथ पीट-पीट कर मार डाला. वो महिला अपने घर के बाहर बेटी को लाठी से पीटती रही और गांव के लोग तमाशा देखते रहे. पुलिस ने आरोपी मां के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
मामला मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र का है. जहां जीताछपरा गांव में ललिता नामक एक महिला अपने दो बच्चों के साथ रहती है. उसका पति जयलाल महतो कोलकाता की किसी कंपनी में काम करता है. शुक्रवार को मामूली कहासुनी के बाद ललिता के सिर पर शैतान सवार हो गया और वह अपनी आठ वर्षीय बेटी कुसुम को मारने पीटने लगी.
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने पिया पेशाब,कल मल खाने की हद भी पार करेंगे
उसका गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उसने घर के बाहर अपनी बेटी को एक खंबे से बांध दिया और उसे लाठी से तब तक पीटती रही जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. हैरानी की बात ये है कि महिला अपनी मासूम बच्ची पर ये सितम ढाती रही और गांव वाले महज तमाशा देखते रहे. किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की.
मृतक बच्ची कुसुम गांव के प्राइमरी स्कूल में पढ़ती थी. जिसे शुक्रवार की सुबह उसकी मां ललिता ने पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. बच्ची की मौत हो जाने के बाद महिला खुद उसकी लाश को लेकर अपने घर से दूर फूलसकरा नहर के पास गई और वहां एक गड्ढे में बेटी की लाश दफ्न कर दिया.
सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी महिला अपने बेटे के साथ फरार हो चुकी थी. पुलिस काफी देर तक बच्ची की लाश को तलाश करती रही लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. फिर गांव के कुछ बच्चों से पुलिस को लाश का सुराग मिला. जिन्होंने महिला को लाश के साथ जाते हुए देखा था.
उन बच्चों की निशानदेही पर पुलिस ने नहर के किनारे जाकर गड्ढे से लाश बरामद कर ली. पुलिस ने बच्ची के शवको कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया. इसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. उसके पति को भी सूचना भेज दी गई है.
यह भी पढ़े -
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: