जयपुर, । कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का कहना है कि जनता से किए वादे पूरे करने में विफल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता की नाराजगी से बचने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध करवा सकते हैं। उनका कहना है कि देश में जिस प्रकार का माहौल है उससे लग रहा है कि सरकार हिंदू-मुसलमानों के बीच खाई पैदा करेंगी और पाकिस्तान के साथ युद्ध की तैयारी जैसा माहौल बनाएगी ताकि चुनाव जीत जाएं।
निजी यात्रा पर जोधपुर आए दिग्विजय ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था सुधर नहीं रही। निवेश हो नहीं रहा है और छोटे व मध्यम व्यापार खत्म हो रहे हैं। कालाधन वापस आया नहीं। लोगों के खातों में 15-15 लाख रपए जमा हुए नहीं। इन सब को लेकर लोगों में भारी नाराजगी पनप रही है, जो चुनाव के समय भाजपा सरकार के खिलाफ वातावरण बनाएगी।
जीएसटी के लिए उन्होंने कहा कि इससे कोई लाभ नहीं होने वाला। सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने देश में टैक्स टेरेरिज्म की स्थिति बना दी है। इससे इंस्पेक्टर राज आएगा। दिग्विजय ने कहा कि ईवीएम में ग़़डब़ि़डयां सामने आने से उससे विश्वास हट गया है। जो भी गलती पाई गई, भाजपा के पक्ष में ही क्यों रही? इसलिए कांग्रेस सहित 16 अन्य राजनीतिक दलों का मानना है कि चुनाव आयोग को चुनाव की निष्पक्षता कायम रखने के लिए बैलट पेपर से चुनाव करवाने चाहिए।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: