नई दिल्ली: आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इस उपचुनाव में बीजेपी की लहर दिख रही है. दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज कर दी है. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. दिल्ली की इस सीट के नतीजे पर पूरे देश की नजर थी, क्योंकि आने वाली 23 अप्रैल को दिल्ली में एमसीडी चुनाव है, इस सीट पर जीत से बीजेपी का मनोबल एमसीडी में भी बढ़ेगा.
यहां जानें 10 सीटों के नतीजों की LIVE UPDATES:
- दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने बड़ी जीत हासिल की है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे.
- हिमाचल प्रदेश की भोरंज सीट पर बीजेपी के अनिल धीमान ने जीत दर्ज की है. ये सीट बीजेपी विधायक आईडी धीमान के निधन से खाली हुई है. ये सीट बीजेपी का गढ़ है. बीजेपी की इस जीत से आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मनोबल बढ़ेगा.
- मध्यप्रदेश की अटेर सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. ये सीट कांग्रेस नेता सत्यदेव कटारे के निधन के बाद खाली हुई थी. ये सीट बचाने के लिए कांग्रेस ने सत्यदेव के बेटे हेमंत कटारे को उतारा है. उपचुनाव हारने से कांग्रेस का मनोबल और गिरेगा.
- मध्यप्रदेश की बांधवगढ़ सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. ये सीट बीजेपी के विधायक ज्ञान सिंह के सांसद बनने से खाली हुई.
- राजस्थान की धौलपुर सीट पर बीजेपी आगे चल रही है. ये बीएसपी के पास थी और बीएसपी विधायक के जेल जाने से खाली हुई है. बीएसपी के लिए अस्तित्व की लड़ाई है. सीट हारने पर पूरे देश की विधानसभाओं में बीएसपी विधायकों की संख्या घटकर 28 रह जाएगी.
- असम की धीमाजी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बीजेपी विधायक प्रधान बरूआ के सांसद बनने से ये सीट खाली हुई है.
- कर्नाटक की नंजनगुड सीट- इस सीट पर कांग्रेस आगे है. ये सीट कांग्रेस के पास ही थी. नंजनगुड के विधायक वी. श्रीनिवास प्रसाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी में आए. श्रीनिवास अब बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के लिए कांग्रेस ने जी जान लगा दी है.
- कर्नाटक की गुंदलुपेट सीट- इस सीट पर कांग्रेस आगे है. ये सीट कांग्रेस के पास ही थी. कांग्रेस विधायक महादेव प्रसाद के निधन से खाली हुई सीट. 2018 विधानसभा चुनावों की रिहर्सल की तरह देखा जा रहा है मुकाबला. कांग्रेस और बीजेपी ने दोनों ने जीत के लिए ताकत झोंकी.
- पश्चिम बंगाल की कांथी दक्षिण सीट से तृणमूल उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. बड़ी बात ये है कि बीजेपी यहां दूसरे नंबर पर है. टीएमसी के लिए प्रतिष्ठा की सीट है तो वहीं लेफ्ट वापिस असर हासिल करने की कोशिश में हैं. बीजेपी जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहती है.
- झारखंड की लिट्टीपाड़ा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा आगे चल रही है. JMM विधायक अनिल मुर्मू के निधन से खाली हुई थी ये सीट. JMM और बीजेपी के बीच अपना वर्चस्व साबित करने की लड़ाई है.
- राजौरी गार्डन सीट का गणितराजौरी गार्डन की सीट 2015 में आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के पंजाब में चुनाव लड़ने की वजह से खाली हुई थी. दिल्ली के राजौरी गार्डन में कांग्रेस की मीनाक्षी चंदीला, आप के हरजीत सिंह और अकाली दल-बीजेपी के मनजिंदर सिंह के बीच मुकाबला है. तीनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सिख बहुल इस सीट पर अकाली दल बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिरसा 2013 में यहां से जीते थे, लेकिन 2015 में हार गए थे. इसके पहले कांग्रेस के दिग्गज दयानंद चंदीला राजौरी गार्डन से तीन बार विधायक रहे हैं.इस सीट पर आम आदमी के खराब प्रदर्शन के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘’यहां की जनता में आप को लेकर नाराज़गी कम नहीं हुई है.’’ उन्होंने कहा, ‘’ये सिर्फ उपचुनाव था लेकिन पार्टी आने वाले चुनावों में पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेगी और राजौरी गार्डन की जनता को समझाने की भी कोशिश करेगी.’’ सिसोदिया ने आगे कहा, ‘’दिल्ली सरकार ने पिछले दो सालों में दिल्ली में जो काम किए हैं उनके बल पर आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनावों में जीत दर्ज करेगी.’’उपचुनाव नतीजों से बढ़ेगी राष्ट्रपति चुनाव में पार्टियों की ताकतइन दस सीटों में से तीन कांग्रेस के पास थीं तो तीन पर बीजेपी का कब्जा था. साथ ही राष्ट्रपति चुनावों पर भी इन सीटों के नतीजों का असर पड़ेगा. बीजेपी सिर्फ कुछ हजार वोट पीछे हैं. बीजेपी जरूर चाहेगी कि राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस अंतर को खत्म कर सके.
0 comments: