लखनऊ (18 अप्रैल): सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भी यूपी के मंत्री संपत्ति का ब्यौरा देने में टालमटोल कर रहे हैं। इससे योगी नाराज बताए जा रहे हैं। सीएम ने सभी मंत्रियों को चिट्ठी लिखी है।
तारीख समाप्त हो जाने के बाद भी अभी तक मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया है। इसी के मद्देनजर सीएम योगी ने सोमवार को एक बार फिर अपने मंत्रियों को याद दिलाने के लिए रिमाइंडर लेटर लिखा है और 3 दिन की मोहलत दी है।
सीएम योगी ने अपने 46 मंत्रियों के लिए आदेश जारी करते हुए अपने मत्रियों से कहा था कि वो आने वाले 15 दिनों के भीतर अपनी चल-अचल संपत्ति का पूरा ब्यौरा उनके सामने पेश करें।
0 comments: