सालभर पहले आज (3 अप्रैल) ही वेस्टइंडीज ने कार्लोस ब्रेथवेट की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रेथवेट ने आखिरी ओवर की पहली चार गेंदों पर चार छक्के उड़ाए थे. वह बदकिस्मत गेंदबाज था इंग्लैंड का पेसर बेन स्टोक्स. ये वही बेन स्टोक्स हैं, जिन्हें पुणे राइजिंग सुपरजाएंट्स ने इस बार आईपीएल में सर्वाधिक 14.5 करोड़ रुपए खर्च कर खरीदा है. उस मैच के बाद स्टोक्स कुछ समय के लिए क्रिकेट से बाहर रहे. लेकिन उसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त वापसी की और अब वह इंग्लैंड के अहम खिलाड़ी हैं.
वेस्टइंडीज के लिए 3 अप्रैल 2016 एक और वजह से यादगार रहेगा. इसी दिन इंडीज की महिला टीम ने कुछ ही घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया को हरा पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था
इंडीज ने हासिल किया था दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की इस खिताबी जीत में ब्रेथवेट ने 10 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली. उधर, मर्लोन सैमुअल्स की 85 रनों की नाबाद पारी ने इंडीज को मजबूती दी और वे मैन ऑफ द मैच रहे. ठीक उसी तरह जब इंडीज ने 2012 में श्रीलंका को हरा कर पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. उस मैच में भी सैमुअल्स ने 78 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे.
इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज की इस खिताबी जीत में ब्रेथवेट ने 10 गेंदों में 34 रन की तूफानी पारी खेली. उधर, मर्लोन सैमुअल्स की 85 रनों की नाबाद पारी ने इंडीज को मजबूती दी और वे मैन ऑफ द मैच रहे. ठीक उसी तरह जब इंडीज ने 2012 में श्रीलंका को हरा कर पहला टी-20 वर्ल्ड कप जीता था. उस मैच में भी सैमुअल्स ने 78 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे.
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में हैं ब्रेथवेट
28 वर्ष के कैरेबियाई ऑलराउंडर ब्रेथवेट दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में हैं. आईपीएल के 9वें सीजन से पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें 4.2 करोड़ रु. की ऊंची बोली लगा कर खरीदा था. उस वक्त उनका बेस प्राइस 30 लाख रु. था. पिछले आईपीएल में उन्होंने 8 मैचों में 7 विकेट निकाले, लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें खास सफलता नहीं मिली. 13.83 की औसत से 83 रन ही बना पाए.
28 वर्ष के कैरेबियाई ऑलराउंडर ब्रेथवेट दिल्ली डेयरडेविल्स टीम में हैं. आईपीएल के 9वें सीजन से पहले दिल्ली फ्रेंचाइजी ने उन्हें 4.2 करोड़ रु. की ऊंची बोली लगा कर खरीदा था. उस वक्त उनका बेस प्राइस 30 लाख रु. था. पिछले आईपीएल में उन्होंने 8 मैचों में 7 विकेट निकाले, लेकिन बल्लेबाजी में उन्हें खास सफलता नहीं मिली. 13.83 की औसत से 83 रन ही बना पाए.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: