loading...

IPL 2017 :गुजरात लायंस के खिलाफ साख बचाने उतरेंगे विराट के चैलेंजर्स #IPL10

Image result for विराट के चैलेंजर्स
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीज़न में अब तक खेले गए आठ में से केवल दो मैचों में जीत हासिल करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर खराब फॉर्म से गुजर रही है और ऐसे में आज वे एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ अपनी साख बचाने उतरेंगे. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बल्लेबाजों के बुरी तरह फेल होने के बाद मंगलवार को बारिश के कारण रद्द हुए मैच ने आईपीएल-10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की राह मुश्किल कर दी है. हालांकि बैंगलोर के लिए एकमात्र राहत की बात यह है कि गुरुवार को गुजरात लायंस के खिलाफ यह मैच वे अपने घर में खेलेंगे.
खराब फॉर्म से जूझ रही बैंगलोर के लिए पिछले दोनों मैच आईपीएल-10 में उसे बैकफुट पर धकेलने के लिए काफी हैं. अब उसकी नजरें गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हैं. बैंगलोर को अगर शीर्ष-4 में शामिल होना है तो उसे बाकी के बचे मैचों में से अधिकांश में जीत हासिल करनी होगी.
मेज़बान टीम के लिए यह अच्छा मौका है, क्योंकि गुजरात की टीम भी इस समय खराब फॉर्म से जूझ रही है और आठ टीमों की अंकतालिका में सबसे नीचे है.
बैंगलोर की मजबूत बल्लेबाज़ी को देखते हुए गुजरात पर उसका पलड़ा भारी है. मेज़बान टीम के बल्लेबाज़ गुजरात के अनुभवहीन और बिखरी हुई गेंदबाजी आक्रमण के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. हालांकि, बैंगलोर के गेंदबाज़ों सैमुएल बद्री, युजवेंद्र चहल, श्रीनाथ अरविंद, टाइमल मिल्स और एडम मिल्न को भी अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है.

गुजरात की गेंदबाज़ी ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई पर निर्भर है. टाई के अलावा युवा गेंदबाज बासिल थंपी ही एकमात्र गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने थोड़ा प्रभावित किया है. हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा अब तक गुजरात के लिए कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
गुजरात के लिए अब तक कप्तान रैना और न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कलम ही एक सकारात्मक पहलू रहे हैं. रैना ने आईपीएल-10 में अभी तक कुल 272 रन बनाए हैं तो वहीं मैक्कलम ने 264 रन बनाए हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: