loading...

IPL 2017 :मनोज तिवारी पर भड़के गंभीर, कहा- 'शाम को मिल तुझे मारुंगा' #IPL10

Image result for मनोज तिवारी पर भड़के गंभीर
नई दिल्ली(28 अप्रैल): आईपीएल 10 में केकेआर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मैच में दो खिलाड़ी आपस में भिड़ गए। ये दो खिलाड़ी थे केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बल्लेबाज मनोज तिवारी। अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए मशहूर गंभीर ने मनोज तिवारी को कहा,‘शाम को मिल तुझे मारुंगा।’ इसके जवाब में मनोज तिवारी ने कहा था, ‘शाम क्या अभी बाहर चल।’
- उसके बाद मैच में अंपारिंग कर रहे श्रीनाथ दौड़कर दोनों खिलाड़ियों के बीच में खड़े हुए और बीच बचाव किया। ये इंसीडेंट केकेआर की इनिंग के 15वें ओवर में हुआ।
- गौतम गंभीर और पुणे टीम के प्लेयर मनोज तिवारी के बीच ये झड़प 26 अप्रैल को पुणे में हुए मैच में हुई थी। गंभीर इसलिए नाराज हुए क्योंकि मनोज तिवारी बार-बार स्लेजिंग कर रहे थे। इस मैच में गंभीर ने 46 बॉल पर 62 रन की इनिंग खेली। 183 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गंभीर की टीम ने ये मैच 18.1 ओवर में ही 7 विकेट से जीत लिया था।
 यह भी पढ़े -MCD Election 2017 : मोदी लहर में भी नहीं जीत पाए BJP के ये मुस्लिम कैंडिडेट...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: