ज़हीर खान और अमित मिश्रा के 'दिमाग' पर भारी पड़ते हुए आखिरी ओवर में मनीष पांडे ने कोलकाता की टीम को शानदार जीत दिलाई. दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए दिल थामने वाले मुकाबले में मनीष पांडे और यूसुफ पठान के सूझबूझ भरे अर्धशतकों की मदद से केकेआर ने दिल्ली को हराकर अंकतालिका में पहला स्थान हासिल किया.
भले ही कोलकाता की टीम ने जीत हासिल की हो लेकिन उनकी शुरूआत बेहद खराब रही और उनकी टीम ने पावरप्ले के दौरान ही अपने 3 अहम बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए थे.
केकेआर की टीम को शुरूआती ओवरों में ही बैकफुट पर धकेलना का सबसे अहम काम किया दिल्ली के कप्तान ज़हीर खान ने. उन्होंने पावरप्ले के दौरान गौतम गंभीर और कोलिन डी ग्रैंडहोम के विकेट चटकाए.
गंभीर का विकेट लेने के साथ ही आईपीएल में ज़हीर खान, गंभीर को सबसे ज्यादा 6 बार आउट करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं
ज़हीर के बाद प्रज्ञान ओझा दूसरे ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने गंभीर को सबसे ज्यादा परेशान करते हुए 5 बार आउट किया.
जबकि मुंबई इंडियंस के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने गंभीर को 4 बार अपना शिकार बनाया है.
हालांकि खराब शुरूआत के बाद भी मनीष पांडे और यूसुफ पठान की जोड़ी टीम को जीत दिलाई.
0 comments: