loading...

IPL 2017 :रैना को सपोर्ट करने उनकी प्यारी बेटी पहुंची मैदान पर #IPL10

Image result for गुजरात लायंस रैना
नई दिल्ली। आइपीएल 10 में गुरुवार को गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेले गए मुकाबले में रैना की टीम को 7 विकेट से जीत मिली। रैना को इस जीत की बेहद खुशी थी लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात कि थी की उनकी बेटी ग्रेशिया उन्हें सपोर्ट करने के लिए मैदान पर मौजूद थीं। 


रैना की बेटी ने पुणे टीम जैसी ही जर्सी पहनी हुई थी। मैच के बाद रैना ने सोशल साइट्स पर अपनी बेटी के साथ की तस्वीर भी शेयर की। रैना ने ट्विटर पर लिखा कि गुजरात लायंस के लिए एक बहुत ज्यादा जरूरी जीत और ऑरेंज कप। ये सब तुम्हारे लिए है ग्रेशिया। रैना ने गुजराती में भी गेम मारी छे हैशटैग भी यूज किया।

रैना की बेटी इस आइपीएल में अपना पहला मैच देखने आई थी और इसमें रैना को जीत मिली। मैच के दौरान रैना की पत्नी भी उनकी टीम का हौसला अफजाई करती दिखीं। आपको बता दें कि रैना अपनी बेटी के बीमार होने की वजह से काफी दिनों तक क्रिकेट से दूर रहे थे। 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: