बेंगलुरू। आइपीएल-10 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का खराब प्रदर्शन गुरुवार को भी जारी रहा। पिछली बार जहां कोलकाता ने उन्हें 49 रन पर समेटकर शर्मिंदा किया था वहीं इस बार गुजरात ने भी विराट की सेना को उन्हीं के घर में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी दौरान गुजरात लायंस के ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज एरोन फिंच ने विराट के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
एरोन फिंच बैंगलोर के खिलाफ मैच में अलग ही अंदाज में नजर आए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम ने 23 रन पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद फिंच के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी थी पारी संभालने की। ऐसे में फिंच ने अपनी टीम को निराश न करते हुए पहले 22 गेंदों पर धुआंधार अर्धशतक जड़ डाला और वो 34 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेलने के बाद ही आउट हुए। अपनी इस शानदार पारी के दौरान फिंच ने 6 बेहतरीन छक्के जड़े और पांच चौके भी लगाए।
इस आइपीएल सीजन में ये फिंच का पहला अर्धशतक साबित हुआ। फिंच अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और सीमित ओवर क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा भी हैं। मौजूदा आइपीएल सीजन में इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 33 रन था जो उन्होंने राजकोट में पुणे की टीम के खिलाफ बनाया था।
0 comments: