
नई दिल्ली (6 अप्रैल): अगर आप जियो यूजर्स हैं और क्रिकेट के दीवाने भी तो यह खबर जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कस्टमर्स अब इस समर सीजन में IPL के सभी मैचों का फ्री में मजा ले सकते है।
हालांकि यूजर्स को यह ध्यान देना होगा कि अब जियो की सेवाएं पेड हो गई हैं, इसलिए आप 99 रुपए देकर रिलायंस जियो प्राइम का सब्सक्रिप्शन जरूर ले लें। इसके बाद केवल 303 रुपए के रिचार्ज में आपको जून तक समर सप्राइज ऑफर के अंतर्गत मुफ्त सेवाएं पाने का मौका मिल जाएगा।
Jio पर ऐसे देखें LIVE IPL 2017
- जियो सिम जिस स्मार्टफोन में लगा है उसमें JioTV ऐप होना जरूरी है।
- एक साल तक जियो की कंटेंट सर्विस फ्री है, इसलिए जियो ऐप फ्री में यूज कर सकते हैं।
- Jio TV App में टीवी चैनल्स के ऑप्शन मिलते हैं जिसमें सोनी मैक्स, सोनी सिक्स और Sony ESPN शामिल हैं।
- इन चैनल्स पर IPL 2017 लाइव दिखाया जाएगा और इस ऐप के जरिए इन्हें फ्री देखा जा सकेगा।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: