आतंकी संगठन आईएसआईएस के तार राजस्थान के चुरु से जुड़ गए हैं. सऊदी अरब से पकड़ा गया अमजद खान उर्फ अयान खान आईएसआईएस का गुर्गा निकला. यह खुलासा बैंगलोर ब्लास्ट और हैदराबाद के इजरायली दूतावास पर हुए हमले में शामिल आलम जेब आफिरीदी ने NIA की पूछताछ में किया है.
आरोपी आलम जेब आफिरीदी ने NIA की टीम को बताया कि आईएसआईएस के नाम पर उन्हें ब्लास्ट के लिए तैयार करने वाला कोई और नहीं बल्कि अयान खान सलाफी ही है, जो फेसबुक और अन्य सोशल मैसेंजर के जरिये उनके संपर्क में आया था. उसी ने उनका ब्रेनवॉश कर इस्तेमाल किया था. अयान खान से संबंधित इनपुट मिलने के बाद से ही राजस्थान ATS लगातार अयान खान के बारे में जानकारी जुटा रही थी.
NIA ने सऊदी अरब पुलिस की मदद से तीन महीने पहले अयान को गिरफ्तार कर लिया था. अब 4 अप्रैल को उसे भारत लाया गया है. दिल्ली में NIA के अधिकारी अयान खान से पूछताछ कर रहे हैं. अयान फेसबुक और अन्य मैसेंजर के जरिये युवाओं से संपर्क करता था. वह कहता था कि या तो ISIS के लिए लड़ाके बन जाओ या फिर जहां हो वहां धमाके की तैयारी करो.
अयान ने भारत में कर्नाटक, बैंगलोर, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के युवाओं को संपर्क किया था और उनका ब्रेन वॉश करने की कोशिश की थी. अयान के पकड़े जाने के बाद संभव है कि कुछ और एजेंट्स भी गिरफ्तार किए जाएं, जो ISIS के लिए काम कर रहे हैं.
अयान खान सलाफी 2014 से सऊदी अरब की एक कंपनी में काम करता था. जहां वो मिस्त्री के तौर पर काम कर रहा था. खाली टाइम में वह ISIS के लिए काम करता था. अयान तीन साल से ISIS के लिए प्रचार करने वाले कर्नाटक निवासी शफी अरमान के संपर्क में था.
गिरफ्तार अयान देशभर के सभी राज्यों और बाहरी देशों के लिए बड़ा खतरा था क्योंकि उसके तैयार किए हुए दो शख्स बम धमाके कर चुके थे. वह जिन युवाओं से सोशल मीडिया पर संपर्क करता था, उन्हें यही हुकुम देता था कि या तो सीरिया या लीबिया जाकर लड़ाके बन जाओ या फिर जहां हो वहां धमाके करो.
यानि राजस्थान समेत देश के सभी राज्य खतरे में थे. संभव है वह भारत में भी कुछ लोगों को तैयार कर चुका होगा. बहरहाल NIA की टीम अयान खान से लगातार पूछताछ कर रही है. सोमवार को जयपुर एटीएस की एक टीम भी दिल्ली जाकर अयान से पूछताछ करेगी.
0 comments: