लखनऊ(6 अप्रैल): समाजवादी पार्टी के एक पार्षद को सीएम योगी आदित्यनाथ के फोटो में छेड़छाड़ के आरोप में जेल जाना पड़ा। पार्षद रामकुमार चौहान ने सीएम की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया था।
- हिंदू युवा वाहिनी ने इस बारे में लोनी बॉर्डर पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी।
- इसके बाद पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में वॉर्ड 22 के पार्षद चौहान को गिरफ्तार कर लिया। बाद में एक स्थानीय अदालत ने पार्षद को 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया।
- युवा वाहिनी के जिला प्रभारी सत्येंद्र बंसल ने कहा, 'चौहान ने सीएम योगी की एक छेड़छाड़ की हुई तस्वीर सोमवार को अपलोड किया था। हमें इसकी जानकारी मंगलवार को हुई थी। इसके बाद हमने चौहान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। चौहान का कृत्य सीएम योगी के समर्थकों के लिए पीड़ादायक थी।'
- चौहान के खिलाफ IPC और IT ऐक्ट की धारा 153A, 295A के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोनी के सर्कल ऑफिसर श्रीकांत प्रजापति ने कहा, 'चौहान को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया गया था। हमने उनका कंप्यूटर जब्त किया।' चौहान लोनी नगर पालिका से पहली बार 2012 में पार्षद बने थे।
0 comments: