![](https://2.bp.blogspot.com/-YdddyTYGCn0/WOXGV99KshI/AAAAAAAAG84/Mp__xEH17kAycudDkR2aUFcJcUE4gqQXgCLcB/s640/shirdi-wale-sai-baba-shirdi-sa.jpg)
शिरडी (6 अप्रैल): कहते हैं कि जिस भक्त पर कृपा हो जाए, उसकी झोली भरने में भगवान कोई कंजूसी नही बरतते। वहीं अगर भगवान को चढ़ावा चढ़ाने की बात हो तो भक्त भी पीछे नहीं रहते। रामनवमीं के मौके पर भक्तों ने फकीर की जिंदगी जिने वाले साई बाबा को भक्तों ने अब सोने से सजाया है।
शिरडी वाले साईं बाबा के भक्तों की आस्था देखिए, तीन दिन में साईं को तीन करोड़ से अधिक का चढ़ावा आ गया। साई बाबा के एक भक्त ने 3.25 करोड़ रुपए का सोना चढ़ावा देकर चढ़ाया। हैदराबाद का एक यह श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए शिरडी आया था और 12 किलो सोना चढ़ाया। इन सोने को साईं बाबा की समाधी पर बेहद खूबशुरती के साथ सजाया गया है। 12 किलो सोने की लागत से बनी इस फ्रेम को बनाने में तकरीबन सव्वा तीन करोड़ रूपये का खर्चा आया है।
वहीं आगरा के अजय गुप्ता और उनकी पत्नी साई बाबा के भक्त हैं। उन्होंने भी 35 लाख रुपए का चांदी से बने दो डोनेशन बॉक्स दान दिया, जिसमें श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की मूर्ति बनाई गई हैं। शिरडी का साईं मंदिर देश में सबसे ज्यादा दान प्राप्त करने वाले मंदिरों में से एक है। यहां भक्त दिल खोलकर दान करते हैं।
0 comments: