loading...

मेट गाला 2017 : दीपिका के आगे बोल्ड हुई प्रियंका...

Image result for न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2017
न्यूयॉर्क (2 मई): न्यूयॉर्क में हुए मेट गाला 2017 में प्रियंका चोपड़ा के मुकाबले दीपिका के लुक को काफी पसंद किया गया। दीपिका ने इस बार मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर अपना डेब्‍यू किया। दीपिका ने वाइट कलर के गाउन पहन रखी थी।
# दीपिका पर ये ड्रेस इतनी फब रही थी सबकी निगाह उन्‍हीं पर टिकी रही। सोशल मीडिया पर भी दीपिका पादुकोण का यह लुक खासा पसंद किया गया। दीपिका ने अपना स्टनिंग लुक कम्प्लीट करने के लिए फ्लॉवर हेयर पिंन्स और लॉन्ग इयर रिंग्स लगाएं।
# दीपिका पादुकोण का ये प्रिंसेस लुक स्टाइलिस्ट हैरी जोश ने तैयार किया। दीपिका यहां साटिन के सादा लेकिन खूबसूरत गाउन में नजर आईं जिसका बैक लुक काफी स्‍टाइलिश था। दीपिका के इस मेट गाला लुक को भारतीय फैन्‍स के साथ ही सभी ने काफी पसंद किया ।
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments:

Shares
FacebookXWhatsAppSumoMe