![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiOLcVWutsU1KwWUq3nMaA4SZ7OtjOwotXgbfW4ZIxnISSfOWzZUt8-bcSiYKX7CHjpHxiUHJJLQtWaAGAvxy8FP0qq3dgJAbwcUDmBKskZ53W32jQ_iLlYhba0TSl5h2rLCjeYmqFIIcA/s640/118.jpg)
मीन दैनिक राशिफल -
आपके मिलनसार स्वभाव के कारण आपके बहुत सारे दोस्त हैं लेकिन ये सभी विश्वसनीय नही हैं ǀ आज किसी भी दोस्त पर विश्वास करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान लें ǀ आज आप बिलकुल स्पष्ट सोच रहे हैं और आप मुश्किल योजना बनायेंगे और उसे बहुत अच्छी तरह कार्यान्वित भी कर पायेंगे ǀ अपने अधूरे काम आज पूरे कर दें और चिंतामुक्त हो जाएँ ǀ
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
मीन स्वास्थ्य और कल्याण राशिफल -
सेहत और स्वास्थ्य केवल शरीर की ही अवस्था नही है बल्कि इसका सम्बन्ध मन से भी है | इस बात को समझने के लिए आज का दिन बहुत उपयुक्त है | आज आपको चाहिए कि अपने मन में जमा हुआ सब अतिरिक्त कबाड़ साफ़ कर दें और खुद को शांति से समझकर देखें \असंभव को प्राप्त करने का प्रयत्न न करें | इसके स्थान पर जो आपके पास है उसका आनंद लें | आप पायेंगे कि आपको वो संतुष्टि मिल गई है जिसे आप पाना चाह रहे थे |
मीन प्यार और संबंध राशिफल -
यह जरूरी है कि आप अपनी रोमांटिक लाइफ के मामले में आराम से काम लें | आप हर एक भावना के बारे में बहुत जल्दी गंभीर हो जाते हैं ,ऐसा करते रहना अब संभव नही होगा | आपको अब जरा धीमे चलना होगा | अपनी बेचैनी को रोमांस और प्यार के इजहार के पुराने तरीकों से बदल लें हालाँकि आपका दिमाग आपको सब कुछ तेजी से करने को कहेगा| प्यार भरे छोटे छोटे इशारे आपकी बात को समझाने के लिए काफी होंगे |
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
मीन कैरियर और धन राशिफल -
चीजें आपके अनुसार कार्य नहीं कर रही है जैसे की अपने योजना बनाई थी , लेकिन आपको इस कारण से आक्रामक नहीं होना चाहिए क्योंकि इससे आपके सारे प्रयास बर्बाद हो सकते हैं। कार्य में प्रगति के लिए आपको धैर्य की आवश्यकता होगी लेकिन ये इतनी आसानी से आपको नहीं मिलेगा । आप से कम प्रतिभाशाली व्यक्ति आपके समक्ष आ सकता है , जिसके पास काफी ताक़त होगी लेकिन समय की मांग है की इस व्यक्ति के साथ विवाद में न उलझे जो की आपके स्वयं के सर्वोत्तम हित में होगा।
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
0 comments: