
गुवाहाटी - पिछले मंगलवार यानी 23 मई को तेजपुर एयरबेस से उड़ान भरने के बाद लापता हुए वायु सेना के सुखोई-30 विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। हालांकि अब तक उस पर सवार दोनों पायलटों का कोई सुराग नहीं मिला है। इससे पहले विमान का मलबा शुक्रवार को तेजपुर एयरबेस से करीब 60 किलोमीटर दूर घने जंगलों में मिला था। वायुसेना ने पहले ही इस हादसे की कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# तेजपुर में एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया है कि तलाशी अभियान पर निकली एक टीम असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे जंगलों में दुर्घटनास्थल पर पहुंचने में सफल रही और ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे की तलाश अभी जारी है, लेकिन दोनों पायलटों के संबंध में अब तक कोई सुराग नहीं
यह भी पढ़े ➩ ➩
➩
0 comments: