मैक्रों, फ्रांस्वा ओलांद सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। मतदान पूर्व सर्वे भी मैक्रों का पलड़ा भारी बता रहे थे।
पेरिस। मध्यमार्गी इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। 39 वर्षीय पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर मैक्रों फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति हैं। रविवार को मतदान खत्म होने के बाद शुरू हुई वोटों की गिनती के शुरुआती अनुमानों में मैक्रों को 65 फीसद और नेशनल फ्रंट की उम्मीदवार मैरीन ल पेन (48) को 35 फीसद वोट मिलते बताए जा रहे हैं।
मैक्रों, फ्रांस्वा ओलांद सरकार में वित्त मंत्री रह चुके हैं। मतदान पूर्व सर्वे भी मैक्रों का पलड़ा भारी बता रहे थे। लेकिन यह भी कहा जा रहा था कि पेन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरह कोई बड़ा उलटफेर कर सकती हैं। दक्षिणपंथी पेन को मुस्लिमों के खिलाफ, आव्रजकों का विरोधी और यूरोपीय यूनियन का विरोधी माना जाता है।
इससे पहले काफी उतार-चढ़ाव वाले चुनाव प्रचार में दोनों उम्मीदवारों से जुड़े कई स्कैंडल सामने लाए गए और हैरतअंगेज कारनामों को जनता के सामने लाने की कोशिश हुई। आखिरी दौर में मैक्रों से जुड़े कुछ ईमेल भी सार्वजनिक हुए। मैक्रों जहां अर्थव्यवस्था में सुधार की बात कर रहे थे, वहीं पेन वोटरों को संरक्षणवादी तरीकों से देश को मजबूत बनाने का आश्वासन दे रही थीं।
यह भी पढ़े : आखिर महिलाएं क्यों चाहती है स्तनों का आकार बढ़ाना
आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। मतदान स्थलों के नजदीक 50 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। सेना को भी सतर्क रखा गया था। क्यों पड़ी दूसरे चरण की जरूरतपहले चरण में किसी भी उम्मीदवार को राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50 फीसद वोट नहीं मिलने के कारण रविवार को दूसरे चरण का मतदान कराया गया।
फ्रांसीसी इतिहास में यह पहला मौका था जब दूसरे चरण में देश की प्रमुख पार्टियों सोशलिस्ट और रिपब्लिकंस का कोई उम्मीदवार शामिल नहीं था। मैक्रों और पेन पहले चरण में क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे थे। प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में रहे मैक्रोंमैक्रों चुनावी दौर में अपनी प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में रहे। महज 17 वर्ष की उम्र में उन्हें 25 साल बड़ी अपनी टीचर ब्रिगिट से प्यार हो गया था। तीन बच्चों की मां ब्रिगिट एक ड्रामा क्लब चलाती थीं। मैक्रों के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। लेकिन 2007 में दोनों ने शादी कर ली। मैक्रों ने सार्वजनिक तौर पर हमेशा कहा कि वह ब्रिगिट से अपने रिश्ते को कभी छुपाएंगे नहीं। राजनीति में अपने उत्थान का श्रेय वह ब्रिगिट को ही देते हैं।
यह भी पढ़े : शराब पीने से होते है शरीर को ये 5 नुकसान
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: