# बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में आ गए हैं. उन्होंने उन लोगों को आड़े हाथ लिया है जो नकारात्मक राजनीति और राजनीतिक विरोधियों की बदनामी करने में शामिल थे.
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
# शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया, बहुत हुई नकारात्मक राजनीति राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करना बंद होना चाहिए.
Our BJP surely believes in honesty & transparency, which seldom go together, but must go together. An allegation is ONLY THAT unless proved!— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
# हमारी भाजपा निश्चित रूप से ईमानदारी और पारदर्शिता में विश्वास करती है. जो शायद ही कभी एक साथ चलती हो, लेकिन एक साथ चलनी चाहिए.
Enough of negative politics & mudslinging by opponents on our political leaders, be it Kejriwal, Laloo Yadav or Sushil Modi..High time..1>2— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
यह भी पढ़े -
-
-
# नरेंद्र मोदी सरकार के मुख्य आलोचक, अभिनेता से बने राजनेता ने कहा कि राजनीतिक दल सिर्फ एक रात की कहानियों और सनसनीखेज खबरें मीडिया को देने के लिए नहीं हैं.
..time to substantiate your claims..or pack up! Can't just keep feeding media with one night stories & sensationalising. Enough is enough!— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
# सिन्हा ने आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए अपने शब्दों पर जोर दिया. जिन पर आप के बर्खास्त मंत्रीकपिल मिश्रा ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.
Individually I hold all political leaders, esp Kejriwal, in high esteem for their credibility, struggle & commitment towards society...1>2— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) May 22, 2017
# शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, व्यक्तिगत रूप से मैं सभी राजनीतिक दलों में हूं. खासकर केजरीवाल, उनकी विश्वसनीयता, संघर्ष और समाज के प्रति प्रतिबद्धता के लिए मैं उनका सम्मान करता हूं.
यह भी पढ़े -
-
-
-
-
ट्विटर वॉर में कूदे तेजस्वी यादव -
# आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के उपमुख्यमंत्री पुत्र तेजस्वी यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट को हथियार बनाते हुए सुशील मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि शत्रुघन सिन्हा की बातें बिल्कुल सही है और जब तक किसी के ऊपर आरोप साबित नहीं हो जाता है उसे दोषी करार नहीं दिया जा सकता.
# आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के उपमुख्यमंत्री पुत्र तेजस्वी यादव ने शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट को हथियार बनाते हुए सुशील मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि शत्रुघन सिन्हा की बातें बिल्कुल सही है और जब तक किसी के ऊपर आरोप साबित नहीं हो जाता है उसे दोषी करार नहीं दिया जा सकता.
# पूर्णत: सत्य।एक आरोप महज आरोप और विशुद्ध झूठ का पुलिंदा ही रहता है जबतक कि साबित ना हो जाए।पर कुछ लोगो की राजनीति ही आरोप लगाने पर ज़िंदा है https://t.co/WtTyU67J20— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 22, 2017
सुशील मोदी का पलटवार -
# शत्रुघ्न सिन्हा और तेजस्वी यादव के ट्वीट्स के बाद सुशील कुमार मोदी ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के गद्दार हैं और उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए. मोदी का कहना था कि लालू प्रसाद पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से सीएम नीतीश ने भी किनारा कर लिया है. लेकिन मगर शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू का समर्थन किया है.
# शत्रुघ्न सिन्हा और तेजस्वी यादव के ट्वीट्स के बाद सुशील कुमार मोदी ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के गद्दार हैं और उन्हें पार्टी से निकाल देना चाहिए. मोदी का कहना था कि लालू प्रसाद पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों से सीएम नीतीश ने भी किनारा कर लिया है. लेकिन मगर शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू का समर्थन किया है.
यह भी पढ़े -# ये ज़रूरी नही शख़्स जो मशहूर है उस पर ऐतबार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किया जाये।
-
-
0 comments: