
मुंबई (10 मई): खबर है कि सोनम कपूर जल्द ही ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से सगाई कर सकती है। पिछले एक साल से सोनम को बिजनेस मैन आनंद आहूजा के साथ देखा जा रहा है। सोनम के परिवार वालों को आनंद आहूजा पसंद हैं।
# पिछले दिनों सोनम को जब नेशनल अवॉर्ड मिला तो आनंद आहूजा भी वहां सोनम और उनके परिवार के साथ दिखे। सोनम के पापा अनिल कपूर के साथ जिस तरह आनंद अाहूजा ने तस्वीरें खिंचवाई उससे भी साबित होता है कि बेटी सोनम की पसंद को पापा अनिल कपूर ने दिखा दी है हरी झंडी । सोनम पर अब उनके परिवार वाले सगाई का दवाब बना रहे हैं।
यह भी पढ़े -सैफ अली खान की बेटी के साथ सलमान खान लॉन्च करेंगे अपने जीजा आयुष को...
# आपको बता दे कि 4 मार्च की रात सोनम कपूर फिल्म नीरजा के लिए अपना पहला स्पेशल मेंशन नेशनल अवार्ड लेने पहुंची थीं । बेटी के इस अचीवमेंट को लाइव देखने के लिए उनके साथ यहां उनके पापा अनिल कपूर और मम्मी सुनीता कपूर मौजूद थे ।
# यहां सोनम जब राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ स्टेज शेयर कर रही थीं तो पापा अनिल के साथ साथ उनके बॉयफ्रेन्ड आनंद आहूजा भी इस एचीवमेन्ट को कैमरा में क़ैद कर रहे थे। आपको बता दे कि नेशनल अवॉर्ड फंक्शन में सोनम पूरे टाइम अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ ही बैठी।

0 comments: