नई दिल्ली (10 मई): यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि बीजेपी शहीदों और देशभक्ति पर राजनीति करती है। अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीमा पर जो भी जवान शहीद हो रहे हैं वे यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और दक्षिण भारत के हैं, उनमें कोई भी गुजरात का क्यों नहीं है।
# अखिलेश की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब जम्मू-कश्मीर में पिछले कई महीनों से अशांति है और अक्सर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ के साथ-साथ सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की खबरें आ रही हैं। देश के जांबाज देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान दे रहे हैं, लेकिन राजनीतिज्ञ उनकी शहादत पर भी राजनीति से बाज नहीं आ रहे।
यह भी पढ़े -विदेश मंत्रालय ने कहा -हमने जाधव पर 16 बार काउंसलर एक्सेस मांगा, पाकिस्तान ने नहीं दिया...
# बुधवार को ही सेना के एक अफसर उमर फैयाज का शोपियां में शव मिला। लेफ्टिनेंट फैयाज एक शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए छुट्टी पर थे, लेकिन आतंकियों ने अगवा कर उनकी हत्या कर दी। पिछले महीने छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: