loading...

खाना नहीं खाना नही होता मोटापे का सोलुशन

Image result for girls fat lose with food

एक बार मोटे हो जाने के बाद फिर से शरीर को संतुलन में लाना और फिट कर पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। हालाँकि विशेषज्ञों ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए विभिन्न तरीकों की खोज की है। वजन घटाने का ही एक तरीका आंतरायिक उपवास है, जहां लोग कम समय के लिए काफी हद तक अपनी कैलोरी कम करते हैं।


Image result for girls fat lose with food

वजन घटाने पर शोध:

लेकिन उपवास वजन घटाने की कुंजी नहीं हो सकता है। शोध में पहले ग्रुप में कुछ लोगों को उनकी कैलोरी खपत में प्रति दिन 25% तक कटौती करने के लिए कहा गया था जबकि दुसरे ग्रुप के लोगों को एक दिन छोड़कर एक दिन उपवास करने के लिए कहा गया था ।


जहां उन्होंने उपवास के दिनों में लगभग 500 कैलोरी खाई और जिस दिन उपवास नहीं था उस दिन अपनी मर्जी का खाना खाया। तीसरा ग्रुप जिसे कण्ट्रोल ग्रुप कहा गया उन्हें अपनी डेली डाइट जारी रखने के लिए कहा गया।


Image result for girls fat lose with fruits

शोध का परिणाम:

जो लोग उपवास वाली डाइट पर चल रहे थे और पहला ग्रुप जिसे कैलोरी पर काबू करना था, दोनों ही ग्रुप ने करीबन सामान मात्रा में वजन घटाया लेकिन जो लोग उपवास वाली डाइट पर थे उन्हें इस डाइट को जारी रखने में परेशानी हो रही थी।

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: