loading...

सामने आया शाह रुख़ ख़ान और स्मृति ईरानी की बेटी का यह अनसुना कनेक्शन

Image result for शाह रुख़ ख़ान और स्मृति ईरानी

वैसे तो शाह रुख़ और स्मृति को बहुत ही कम एक साथ देखा गया है मगर उनके बीच ऐसा कनेक्शन कभी सामने आएगा, यह शायद ही किसीने सोचा होगा!


मुंबई। बॉलीवुड के किंग ख़ान शाह रुख़ और एक ज़माने में टीवी इंडस्ट्री पर राज करने वाली स्मृति ईरानी ने शायद कुछ अवार्ड्स फंक्शन्स में साथ परफॉर्म किया है और इसके अलावा इन दोनों को कभी साथ नहीं देखा गया और ना ही दोनों के बीच किसी कनेक्शन के बारे में ख़बरें आई लेकिन अब हम आपको बताते हैं इनके बीच का एक ख़ास कनेक्शन जो अब तक शायद ही किसीने सुना होगा।

यह भी पढ़े : जाने किस तरह 104' और 1,8,9 के आंकड़े बन गए पंजाब के लिए कलंक
शाह रुख़ का यह कनेक्शन है स्मृति की बेटी से जुड़ा हुआ। आपको बता दें कि स्मृति इरानी के पति जुबिन ईरानी शाह रुख़ के बचपन के दोस्त हैं। जुबिन और स्मृति ने 2001 में शादी की थी और आज उनके दो बच्चे, बेटा ज़ोहर और बेटी ज़ोइश है लेकिन जुबिन की पहली पत्नी मोना ईरानी से भी जुबिन की एक बेटी है जिसका नाम है शेनेल और SRK का कनेक्शन जुबिन की इसी बेटी शेनेल से है। 
स्मृति ने हाल ही में शेलेन की एक तस्वीर अपने इन्स्टाग्राम पर शेयर की है जिसे शाह रुख़ ने री-पोस्ट किया और बताया कि जुबिन की इस बेटी का नाम शाह रुख़ ने ही रखा था। शाह रुख़ ने शेलेन को तारीफ करते हुए उन्हें ब्यूटीफुल और प्रीटी भी कहा। है ना गज़ब का कनेक्शन?

यह भी पढ़े : भारतीय सेना कर रही है पाक सेना को सबक सिखाने के लिए बड़ी कार्रवाई की तैयारी




यह भी पढ़े :  'बाहुबली2' हर रोज बना रही एक नया रिकॉर्ड, प्रभास ने राजामौली को कहा, शुक्रिया
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: