loading...

जानिए :सुबह के समय शारीरिक संबंध बनाना क्यों है लाभदायक ?

Image result for सुबह के समय बनायें शारीरिक संबंध

@ संबंध जितना ही लोगो ने लिए मनोरंजक रहा है उतना ही यह शोध का विषय भी रहा है। अक्सर इस पर एक्सपर्ट्स तरह-तरह की अपनी राय देते रहते हैं। शोध में कभी-कभी  संबंध को लेकर कुछ रोचक तथ्य सामने आते हैं तो कुछ चीजें हैरान भी कर देती हैं। हाल ही में हुए एक ताजा शोध में सुबह  संबंध करने को लेकर कुछ नतीजे सामने आए हैं। एक्सपर्ट्स ने माना है कि अर्ली मॉर्निंग  संबंध हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है।


@ अगर हम सुबह हड़बड़ी में उठने के बजाये संबंध करने की आदत डाले तो हमारा दिन और स्वास्थ्य काफी हद तक बेहतर हो जाता है। जब हम सुबह की शुरूआत संभोग के साथ करते हैं तो हमें कई फायदे होते है।

@ वह कपल जो अपनी सुबह की शुरुआत शारीरिक संबंध बनाकर करते हैं, वह दूसरों की तुलना में काफी स्वस्थ होते हैं।

Image result for सुबह के समय बनायें शारीरिक संबंध


@ सुबह के समय संभोग करने से फील गुड केमिकल आॅक्सीटोसिन निकलता है जो कई जन्मों तक हमें एक दूसरे के साथ बांधे रखता है।

@ इसके अलावा रोजाना सुबह  संबंध करने से आप दिन भर उत्साहित महसूस करते हैं।

@ सुबह के समय शारीरिक संबंध बनाने से सर्दी और कफ से भी आराम मिलता है। इसी के साथ हमारे नाखूनों और बालों को भी काफी फायदा  पहुंचता है।

@ एक सप्ताह में कम से कम 3 बार सुबह शारीरिक संबंध बनाने से दिल के दौरे का खतरा भी कम होता है।


loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: