loading...

खुशखबरी : रेलवे यात्रियों को अब बिना पैसे दिए मिलेगा रेल टिकट जानिए कैसे ...

Image result for रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी
नई दिल्ली  - उधार पर भी टिकट मुहैया कराएगी। इस नई सुविधा के जरिए यात्री बिना पैसे दिए रेल टिकट बुक कर सकेंगे और उसका भुगतान 14 दिन के भीतर कर सकेंगे।
# इससे पहले आईआरसीटीसी ने कैश ऑन डिलीवरी सर्विस लॉन्‍च की थी, जिसमें टिकट घर पहुंचने पर रकम का भुगतान करना होता है। आईआरसीटीसी यह नए फीचर ऑनलाइन बुकिंग के समय पेमेंट में आने वाली परेशानियों को देखते हुए लॉन्‍च कर रही है। इससे टिकट बुकिंग के समय परेशान करने वाली भुगतान प्रक्रिया से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

# आईआरसीटीसी ने इस नए फीचर के लिए मुंबई की ईपेलेटर (ePaylater) के साथ साझेदारी की है।
# यह कंपनी ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भुगतान करने के लिए 14 दिन का समय देती है।
# ईपेलेटर का कहना है कि बाय नाऊ पे लेटर फीचर से उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिनके पास बुकिंग के समय पर्याप्‍त पैसे नहीं हैं या उन्‍हें इसमें कोई परेशानी है।
# नई भुगतान प्रक्रिया के तहत, आईआरसीटीसी के यूजर्स ट्रांजैक्‍शन करने की तारीख के 14 दिन के भीतर अपना भुगतान कर सकते हैं।
# ईपेलेटर का कहना है कि कंपनी का उद्देश्य अगले छह महीनों में हर दिन होने वाली 6 लाख ट्रांजेक्‍शन में से कम से कम 5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का है।
 यह भी पढ़े ➩ अगर आपको भी करना है किसी लड़की के दिल पर राज तो अपनाये ये आसान उपाय...
➩ जानिए :किस तरह की लड़किया देती है जबरदस्त "बेड परफॉर्मेंस"
➩ शारीरिक संबंध बनाने के बाद महसूस होती हैं ये 5 बातें...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: