@ हर समय किसी न किसी बात को लेकर रोकटोक करना, फोन पर व्यस्त रहने पर कई तरह के सवाल करना और फेसबुक पर ऑनलाइन होने के बाद भी मैसेज का जबाव न देना रिलेशनशिप में झगड़े का कारण बन रहे हैं। आपको बता दें कि ये सारी चीजें ही अापके रिलेशनशिप के फ्यूचर को डिसाइड करती हैं।
यह भी पढ़े -जानिए :लड़कों को क्यों पसंद होता हैं शारीरिक संबंध बनाना...
@ अगर आपको रिलेशनशिप में रहना है तो अपने साथी के साथ हर सुख-दुख को शेयर करना चाहिए। आप अपने साथी से सिर्फ सुख में ही साथ रहते है और दुख के समय में नहीं रहते तो ऐसे रिलेशनशिप में रहने का कोई मतलब नहीं है। अपनेपन और अच्छे बुरे का पता ऐसे समय में ही चलता है।
यह भी पढ़े -कपल्स को फेसबुक पर कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां ,नहीं तो आ सकती है रिश्ते में दरार ...
@ आपके साथी की आदतों से इस बात का पता चल जाता है कि उसे आपकी कितनी फिक्र है। रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने के लिए पुरुष हो या महिला दोनों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए इसमें प्यार होना बहुत ही जरुरी है। आगर आपकी रिलेशनशिप में प्यार नहीं हो तो आपके प्यार की कोई गारंटी नहीं है कि यह कितने समय के लिए है।
@ अगर आप शादी के बाद अच्छी जिंदगी जीना चाहते हैं और आपका साथी इसके लिए अभी तक तैयार नहीं है तो इसके बारे में बहस न करें। दोनों आराम से बैठकर इस मामले के बारे में प्यार से बात करें और एक-दूसरे की इच्छा को जानने की कोशिश करें।शादी का मतलब यह नहीं है कि आप एक-दूसरे के साथ रहे बल्कि शादी का यह मतलब होता है कि आप अपने साथी को समझें और अपने जिम्मेदारियां निभाएं।
यह भी पढ़े -अगर आपको भी करना है लड़कियों के दिल पर राज तो अपनाये ये आसान उपाय...
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: