
लखनऊ - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनता से भड़काऊ बयानों पर ध्यान ना देने की अपील की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग प्रदेश के हित में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों को पचा नहीं पा रहे हैं. ऐसे लोग प्रदेश में कायम अमन-चैन के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं. जनता के सहयोग और समर्थन से राज्य सरकार ऐसे तत्वों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# सरकारी प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि सहारनपुर की घटना के दोषी व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. इस संबंध में लापरवाही करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें दण्डित किया जा रहा है. योगी ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार किसी जाति, किसी सम्प्रदाय या किसी मजहब का प्रतिनिधित्व नहीं करती, बल्कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ काम करती है.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
# इस बीच मुख्यमंत्री ने बुधवार की शाम प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात सहारनपुर घटना को लेकर हुई और मुख्यमंत्री संभवत: राज्यपाल को वहां के घटनाक्रम से अगवत कराने के लिए उनसे मिले हैं.
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: