पाकिस्तान सीमा पर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
राजौरी। मेंढर के बालाकोट सेक्टर में पाक सेना ने वीरवार आधी रात को भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की। भारतीय जवानों ने मुंह तोड़ जवाब दिया। करीब एक घंटे तक गोलाबारी होती रही। रात करीब साढ़े दस बजे पांच भारतीय चौकियों पर पाक ने मोर्टार शेल व अन्य हथियारों से गोलाबारी की। जब भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया तो साढ़े ग्यारह बजे गोलाबारी थमी।
शोपियां में जिला अदालत परिसर की सुरक्षा गार्ड से हथियार लूटने वाले आतंकियों में जम्मू संभाग के रियासी जिले का रहने वाला आतंकी आलम भी शामिल है। यह खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। पुलिस ने बिना लड़े आतंकियों के आगे हथियार डालने वाले एक हेड कांस्टेबल समेत पांच पुलिसकर्मियों को पूछताछ के लिए औपचारिक रूप से हिरासत में ले लिया।
0 comments: