
नई दिल्ली: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और पॉप स्टार जस्टिन बीबर बीती रात मुंबई पहुंच गए. आज मुंबई के पाटिल स्टेडियम में जस्टिन बीबर का कंसर्ट है जिसका कब से फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये जस्टिन बीबर का भारत में ये पहला कंसर्ट है.
@ ग्रैमी अवॉर्ड पा चुके 23 साल के जस्टिन अपने चौथे एल्बम ‘पर्पस’ के प्रचार के लिए ‘पर्पज वर्ल्ड टूर’ कर रहे हैं और छह मई को अपने शो के सिलसिले में दुबई में थे. कल जब जस्टिन मुंबई पहुंचे तो उनके फैंस की एक्साइटमेंट देखने लायक थी. यहां देखिए एयरपोर्ट की VIDEO:
@ फैंस के साथ-साथ जस्टिन भी इस शो के लिए एक्साइटेड हैं. जस्टिन ने कल ट्वीट किया, ‘दुबई का शो शानदार था, अगला पड़ाव भारत है. क्या आप तैयार हैं?’
@ बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है और मुंबई पुलिस ने स्टेडियम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 25 अधिकारियों के साथ 500 कर्मियों को तैनात किया है. इसके साथ ही 1200 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स की भी तैनाती की गई है.
@ बीबर के इस दौरे पर उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गई है. कल मुंबई एयरपोर्ट पर जस्टिन के साथ शेरा भी दिखे. शेरा ने अपनी इस बड़ी जिम्मेदारी के बारे में एबीपी न्यूज़़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की है और बीबर की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के बारे में बताया है.

@ फैंस के ऊपर जस्टिन का खुमार इस कदर है कि उनके शो के टिकटों की कीमत 4 हजार से 77 हजार रुपये रखी गई है. इतने महंगे टिकट के बावजूद लोगों में इसे लेने की मारामारी मची हुई है.
@ इसके अलावा इस शो में 100 बच्चों को मुफ्त में एंट्री दी जाएगी जिनके पास इस कार्यक्रम का टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. इन बच्चों के लिए स्टेडियम में अलग से एक सीटिंग अरेंजमेंट होगी और उन्हें फल और जूस भी दिया जाएगा.
@ कंसर्ट के बाद बीबर अगले दो दिन में दिल्ली, जयपुर और आगरा जाएंगे. जस्टिन ताज महल का भी दीदार करेंगे.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates




0 comments: