loading...

अभी -अभी : एनआईए ने अलगाववादियों पर कसा शिंकजा - जब्त किये 1.25 करोड़ रूपये...

Image result for 1.25 करोड़ रूपये

नई दिल्ली - अलगाववादियों के खिलाफ एनआईए की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। एनआईएन ने श्रीनगर से 1.25 करोड़ रूपए जब्त किए हैं। ये पैसे हवाला के बताए जा रहे हैं। दिल्ली के हवाला ऑपरेटर से भी 35 लाख रूपए मिले हैं।
  
यह भी पढ़े ➩ जानिए :शारीरिक संबंध के दौरान उत्तेजना बढ़ाने के लिए कैसे उतारें अपनी पार्टनर के कपडे...
➩ जानिए : क्यों? पुरुष शादीशुदा महिलाओं से सम्बन्ध बनाना ज्यादा पसन्द करते हैं...
➩ एसी स्थितियों में शारीरिक सम्बन्ध बनाना हो सकता है खतरनाक...
# एनआईए की पूछताछ में अलगाववादियों ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में हुरियत नेता सैय्यद शाह गिलानी का नाम सामने आया है। अलगाववादी नेताओं ने बताया है कि गिलानी ने हवाला के जरिए पैसे लिए और इस पैसे का इस्तेमाल कश्मीर में हिंसा फैलाने के लिए हुआ।
Image result for हुरियत नेता सैय्यद शाह गिलानी
# वहीं एनआईए ने कश्मीर घाटी दिल्ली और हरियाणा के 22 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए ने FIR दर्ज की है, जिसमें जिस तरह से घाटी में टेरर फंडिंग को लेकर मामला दर्ज किया है। FIR में हाफिज सईद के साथ-साथ हुर्रियत नेताओं साथ ही कई संगठन जैसे लश्कर-ए-तैयबा हिजबुल मुजाहिदीन और डीयूएम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आईपीसी की धारा 120, 121, 121ए वहीं यूएपीए की धारा 13, 17, 18, 20, 38 और 39 के तहत मामला दर्ज किया है।
 यह भी पढ़े ➩ जानिए : अपनें बॉयफ्रेंड का रोमांटिक मूड बनाने के ये उपाय....

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: