loading...

बड़ी खबर : केजरीवाल सरकार पर दवा खरीद में 300 करोड़ के घोटाले का आरोप - एसीबी ने की छापेमारी...

Image result for कपिल मिश्रा का केजरीवाल सरकार पर दवा खरीद में 300 करोड़ के घोटाले का आरोप, ACB ने मारे छापे
# दिल्ली कैबिनेट के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की शिकायत पर एसीबी ने छापेमारी की है. कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार की ओर से 300 करोड़ रुपये की एक्सपायरी दवाएं खरीदने और घोटाले का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह छापेमारी सामने आई है. केजरीवाल के खिलाफ बड़े खुलासे का दावा करने वाले कपिल मिश्रा ने हाल ही में स्वास्थ्य विभाग में तीन बड़े घोटाले का आरोप लगाया था. कपिल ने आरोप लगाया गया कि दवाओं की खरीद में 300 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है.
# कपिल मिश्रा का आरोप है कि दवाइयों और एंबुलेंस की खरीद के साथ अधिकारियों के तबादले में भी घोटाला किया गया, जो दवाएं अस्पतालों में भेजनी चाहिए थी, वो गोदामों में सड़ रही हैं. तरुण सीम को 100 करोड़ की दवाई खरीदने की छूट दी गई.
Image result for कपिल मिश्रा का केजरीवाल सरकार पर दवा खरीद में 300 करोड़ के घोटाले का आरोप, ACB ने मारे छापे
# कपिल ने केजरीवाल, तरुण सीम और सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग में नियम-कानून तोड़कर 30 एमएस की नियुक्ति सत्येंद्र जैन ने की और जूनियरों को एमएस का पद दिया गया. इन मामलों में एलजी के सीधे हस्तक्षेप की जरूरत है.
# वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता मामले को लेकर आज  प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है. इस दौरान आप नेताओं की ओर से दिल्ली सरकार का पक्ष रखा जाएगा. हाल ही में कपिल मिश्रा ने कहा था कि उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय में 3 बड़े घोटालों की जानकारी मिली. उनके मुताबिक केजरीवाल को घोटाले की पूरी जानकारी है.
Image result for कपिल मिश्रा का केजरीवाल सरकार पर दवा खरीद में 300 करोड़ के घोटाले का आरोप, ACB ने मारे छापे
# इसीलिए उन्होंने ना तो सत्येंद्र जैन से जवाब तलब किया है और ना ही हेल्थ सेक्रेटरी या चीफ सेक्रेटरी को इस बारे में कोई खत लिखा है. मिश्रा का कहना था कि इसी हड़बड़ाहट में केजरीवाल अस्पतालों के दौरे कर रह हैं. यह भी पढ़े ➩ जानिए : आखिर क्यों? संबंध बनाने के बाद ऐसा महसूस होता है की ...
➩ आखिर क्यों? संबंध बनाने के लिए हमउम्र पार्टनर ही क्यों ज्यादातार चुनते है जानिए...
➩ जानिए : किस समय महिलाएं संबंध बनाने को रहती हैं बेताब...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: