गर्मियों के मौसम में आॅयली और चिपचिपी स्किन कई लोगों को परेशान करती है। और ऐसी त्वचा पर कील मुंहासे भी ज्यादा होते है! तैलीय त्वचा पर मेकअप भी ज्यादा देर तक नहीं ठहरता है सुंदर और बेदाग चेहरा सब पसंद करते है पर झुर्रियां,कील मुंहासे, काले दाग धब्बे के निशान और पिम्पल्स चेहरे की सुंदरता बिगाड़ देते है। ऑयली और ड्राई स्किन के कारण फेस पर कील मुंहासे, फुंसी और गड्ढे निकलते रहते है। बहुत से लोग चेहरे की इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए बाजार में मिलने वाली केमिकल युक्त ब्यूटी क्रीम प्रयोग करते है जो महंगे तो होते ही है और साइड इफेक्ट्स की आशंका भी रहती है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आजमाए ये रामबाण घरेलू नुक्से -
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए आजमाए ये रामबाण घरेलू नुक्से -
@ मुल्तानी मिट्टी और आटे का फेस पेक :
मुल्तानी मिट्टी, जई का आटा और बादाम को पीसकर मिलाने के बाद दो घंटे तक किसी कांच या चीनी मिट्टी से बने बर्तन में इसे रख दे फिर इस scrub को चेहरे पर लगा लें यह तैलीय त्वचा की बेहतरीन सफाई करते हैं|इस से रोम छिद्रों का मैल साफ होगा और त्वचा की रंगत भी निखरेगी| हल्की पीली रंगत वाली मुल्तानी को ही प्रयोग करें|
@ बेसन और हल्दी का फेस पेक :
60 ग्राम यानि लगभग 16 चम्मच बेसन और पिसी हुई हल्दी में थोड़ा-सा कच्चा दूध अथवा पानी मिलाकर गाढ़ा-गाढ़ा घोल बनाएं और फिर एक चम्मच अथवा 8-10 बूंद सरसों का या तिल का या फिर जैतून का तेल मिलाकर पेस्ट बना ले फिर पेस्ट को चेहरे, गर्दन, हाथ-पैर, कोहनियां,पर लगा लें। लेप करने के 5-10 मिनट के बाद (जब यह लेप सूखने लगे तो) हथेलियों वे मसल-मसलकर छुड़ा डालें। उसके बाद स्नान कर लें बेसन और हल्दी के इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से oily skin से राहत के साथ ही साथ चेहरे के दाग, धब्बे, झुर्रियां तथा अनावश्यक बाल भी दूर होते हैं | बेसन घर पर चने बनाया गया ही ठीक रहता है|
@ दही का प्रयोग :
दही का प्रयोग चेहरे पर जमे हुए आयिल को सोखने में उपयोगी है। चेहरे पर दही लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दे और बाद में चेहरा धो ले।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ चंदन का फेस पेक :
चंदन ठंडक देता है और त्वचा की नमी को बनाए रखता है। मुल्तानी मिट्टी आॅयल को सोखने में मदद करती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा फ्रेश नजर आती है। इस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर बराबर मात्रा में लें और अगर आप चाहें तो इसमें चुटकी भर हल्दी भी मिला सकती हैं। फिर इसमें 3-4 चम्मच दूध मिला लें और इन सबको मिक्स करके पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगा लें।सूखने पर इसे पानी से धो लें और मॉइश्यराइजर लगाएं।
@ सफ़ेद सिरका या सेब का फेस पेक :
सफ़ेद सिरका या सेब का सिरका को रुई से फेस पर लगाकर 10-15 तक चेहरे पर लगा क्र छोड़ दें फिर ठंडे पानी से धो लें इसे हफ्ते में 3-4बार दोहराएँ | आप सिरके को जमाकर बर्फ में बदलकर भी चेहरे पर हल्के हाथ से मसाज कर सकती है |
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
0 comments: