loading...

तोंद को कम करने के लिए अपनाये ये योगासन...

Image result for तोंद को कम करने

अब आप व्यायाम के ज़रिए आराम से तोंद कम कर सकते हैं। तोंद कम करने के लिए रोजाना कसरत करने के इलावा आप कुछ ऐसे योगासन भी कर सकते है जो वजनघटाने और पेट अंदर करने में कारगर है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर तोंद की चर्बी कम करने वाले व्यायाम कौनसे हैं। तो आइये आपको बताते है ऐसा योगासन जिससे आसानी से आपकी तोंद कम हो कर सकते है -



@ कुभआसान के द्वारा :
Related image


फर्स पर पेट के बल लेट जाएं। सबसे पहले शवासन में सोते हुए मकरासन में लेट जाएं। अब अपनी हथेलियों को अपने चेहरे के आगे रखें और पैरों को इस तरह मोड़ें कि पंजे जमीन को धकेल रहे हों। अब हाथ को आगे की तरफ पुश करें और अपनी पुष्टिका को हवा में उठाएं। आपके पैर जमीन से यथासंभव  सटे होने चाहिए और गर्दन ढीली होनी चाहिए। इसे अधोमुख स्वानासन के नाम से भी जाना जाता है।

यहां तक पहुंचने के बाद सांस अंदर लें और अपने धड़ को इस तरह नीचे ले जाएं कि आपकी बांहों का बल जमीन पर लग रहा हो ताकि आपकी छाती और कंधे, सीधा उन पर टिके हों। इस मुद्रा में तब तक रहें, जब तक कि सहज हो। आसन से बाहर आने के लिए सांस छोड़ें और आराम से शरीर को फर्श पर लेटने दें। ये आपकी बाहों, कंधों, पीठ, पुष्टिकाओं, जंघाओं को तो मजबूत करेगा ही सही, साथ ही यह बहु‍त तेजी से आपके पेट और कमर की चर्बी को हटाकर तोंद को समाप्त कर देगा। शरीर में मजबूत एब्स के लिए यह आसन बेहतरीन है यह आसन पेट और गुदा संबंधी कई रोग में लाभदायक है। इससे सेक्स पॉवर में बढ़ोतरी होती है। छाती, फेंफड़े और लिवर मजबूत को यह आसन मजबूत करता है। मूत्र विकार में भी यह आसन आपकी सहायता करता है। किडनी संबंधी रोग में भी यह लाभदायक है। पाचन क्रिया इससे मजबूत होती है और कब्ज जैसी बीमारियों दूर हो जाती है।


  
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: