नीम के पेड़ के बारे में हम सभी जानतें है नीम के अनेक औषधीय गुण हैं, जिन्हें नकारा नहीं जा सकता। बहुत सारे लोग अपने शरीर को स्वस्थ, सुडौल और आकर्षक कैसे बनाए रखने के लिए ब्यूटी पार्लर या रसायनयुक्त प्रसाधनों का सहारा लेते हैं, कड़वा नीम मीठे गुणों से भरपूर होता है. नीम की पत्तियाँ, नीम का बीज, नीम का तेल और नीम का छाल नीम के पेड़ का हर भाग हमारे लिए उपयोगी है.
तो आइये जानतें है नीम के उपयोग से होने वालें सेहतमंद फायदो के बारे में -
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ दातों से सम्बंधित बीमारियों को ठीक करने में :
नीम का तेल मसूड़े की सूजन और दांतों की सड़न दूर करने में मदद करता है. यह दांत दर्द, दांत का कैंसर,
दांत के सड़न आदि में भी फायदा पहुंचाता है.
@ संक्रमण जैसी बीमारियों को ठीक करने में :
करीब दो लीटर पानी में 50-60 नीम की पत्तियां डालकर उबालिये। उबालते वक्त जब पानी का रंग हरा हो जाय, तो उस पानी बोतल में छान कर रख लें। नहाते समय एक बाल्टी पानी में 100 मिली नीम का यह पानी डालें। यह पानी आपको संक्रमण, मुंहासों और वाइटहेड्स से छुटकारा दिलायेगा।
@ पेशाब में जलन या सुजन को ठीक करने में :

नीम रक्तस्रावरोधक तथा रोगाणुनाशक होता है। शरीर के किसी भी हिस्से में खुजली होना, या किसी अंग का लाल हो जाना , सूज जाना, पेशाब में जलन, पेशाब में रुकावट-ऐसे रोगों में भी नीम बहुत ही प्रभावशाली औषधि साबित होता है। इस हेतु नीम के पत्तों के रस में निंबोली को घिसना चाहिए और इसको प्रभावित हिस्से पर लगाना चाहिए।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
@ पेट के कीड़ों से छूटकारा पाने में :
पेट में कीड़े हो जाएं, नतीजतन भूख बहुत लगे या न लगे, वजन कम हो जाए, पेट में दर्द हो, तो एक ग्राम नीम के पत्तों का पाउडर गुड़ के साथ लें। पेट के कीड़ों से भी मुक्ति मिलेगी।
@ चेहरे पर निखारता बनाएं रखने में :
10 नीम की पत्तियों को संतरे के छिलकों के साथ पानी में उबालिये। इसका पेस्ट बना कर उसमें शहद, दही और सोया मिल्क मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। हफ्ते में तीन बार इसे अपने चेहरे पर लगाने से आपको मिलेगा एक निखरता हुआ चेहरा। साथ ही आपके चेहरे से पिंपल, वाइटहेड्स, ब्लैकहेड्स और पोर्स छोटे हो जाएंगे। इसके अलावा आपको महंगे-महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं। अगर आपके पास नीम की पत्तियां हैं, तो आपका काम काफी आसान हो जाता है। रात एक कॉटन बॉल को नीम के पानी में डुबोकर उससे अपना चेहरा साफ करें। इससे आपको मुंहासों, झाइयां और ब्लैकहेड्स से निजात मिलेगी। एक अकेला नीम आपको इतनी सारी ब्यूटी प्रॉब्लम्स से निजात दिला सकता है।
@ मधुमेह रोगी के लिए फायदेमंद :
मधुमेह के रोगी को एक बड़ा चम्मच नीम के पतों का रस खाली पेट सुबह सवेरे तीन माह तक लेना चाहिए। नीम के दस बारह पत्तो को चबाने से या पाउडर के सेवन करने से भी फायदा होता है।
यह भी पढ़े ➩
➩
➩
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: