loading...

सावधान! आपका फ़ोन के प्राइवेट डाटा नही है सेफ, ऐसे करे चेक

चीन अपनी चालबाजियों से बाज नहीं आ रहा है। चाहे वह सीमा पर हो या राष्ट्र के मुद्दों पर। लेकिन अब तो चीन ने एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट्स यूजर्स को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसलिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट्स यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि अब आपका फोन या टैबलेट्स वायरस का शिकार हो सकता है। चीनी सिक्योरिटी फर्म चीता मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार ये वायरस मैलवेयर एंड्रॉयड डिवाइस के लिए खतरा बना है।
# 51 रुपए में आईडिया दे रही सालभर के लिए इंटरनेट प्लान
# एंटी वायरस फर्म द्वारा की गई एक स्टडी के अनुसार एंड्रॉयड स्मार्टफोन और टैबलेट्स में घोस्ट पुश नाम का एक मैलवेयर पाया गया है, जो हर दिन 10 हजार नए डिवाइस में पहुंच कर उन्हें नुकसान पहुंचा रहा है। सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि जिस डिवाइस में ये पाया गया है उनमें से 50 फीसदी हिंदुस्तान के हैं।

# कैसे काम करता है यह मैलवेयर एसडीके फाइल या वेबसाइट के जरिए सबसे पहले ये मैलवेयर फोन में एंट्री करता है और मोबाइल का फुल एक्सेस हासिल कर लेता है। हैरानी की बात यह है कि आपके ही मोबाइल का फुल एक्सेस आपके खुद के पास भी नहीं होता है और इसे मोबाइल रूट कर के ही हासिल किया जा सकता है।
# अगर आप से भी गलती से मेल चला गया है, ऐसे करें अनसेंड
# यह मैलवेयर बिना आपकी परमिशन के कुछ एप जैसे Time Service या Monkey Test एप इंस्टॉल कर देता है। इस मैलवेयर के आते ही स्मार्टफोन स्लो हो जाता है और बैट्री भी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। इस मैलवेयर से स्मार्टफोन को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

# कैसे बचें इससे बचने के लिए फोन की सिक्योरिटी सेटिंग्स में जा कर Device Administration सेक्शन में Unknown Sources को ऑफ कर दें ताकि फोन में कोई भी ऐसा एप इंस्टॉल ना हो जिससे मैलवेयर आ सके। मोबाइल के ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर पॉप अप भी ब्लॉक कर दें।
# एक ही मोबाइल से ले सकते हैं कई Jio सिम, जाने क्या है ट्रिक
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: