
अमेरिका का थैंक्स गिविंग पीरियड चल रहा है. इस थैंक्स गिविंग वीक में एक अद्भुद दृश देखने को मिला. हुआ यूँ की थैंक्स गिविंग की छुट्टियों के दिन सभी अमेरिकावासी अपने परिवार के साथ छुट्टियाँ मनाने निकल पड़े । 1621 से ये मनाया जा रहा है ।
#
अमेरिका के लोस एंजेल्स के अधिकारीयों का कहना है कि धन्यवाद यात्रा की अवधि के दौरान 2.3 मिलियन लोग की उम्मीद की जा रही है । थैंक्स गिविंग पीरियड 18 नवम्बर से शुरू हो गया है और 28 नवम्बर यानी सोमवार को खत्म होगा । पिछले साल से इस साल करीब 8.4 प्रतिशत यात्रियों में वृधि हुई है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा की 18 नवंबर से 28 नवम्बर तक रोज 215,000 से 232,000 के बीच यात्रियों का आना जाना रहेगा ।
#
हम आपको एक विडियो दिखाते है जिसमे गाड़ियों की लाइट से लोस एंजेल्स चम चमा रहा है. ये अद्भुद नजारा थैंक्स गिविंग डे के यात्रियों का है. जो अपनी छुट्टियाँ मनाने हवाईअड्डे जा रहे है. ये विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. मंगलवार को लॉस एंजिल्स के एक समाचार हेलीकाप्टर ने यह 405 मिल लम्बी लाइन का नजारा फिल्माया. इसको 405 कहा जाता है क्यूंकि इस जाम को पार करने के लिए 4 से 5 घंटे लग जाते है. गुरुवार को तुर्की दावत छुट्टी के लिए लगभग 49 मिलियन लोगों यानी 50 मील की यात्रा की संभावना है

सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि 405 जाम क्रिसमस लाइट्स से सजा दिया गया है । किसी तरह की कोई भगदड़ नहीं । सभी अनुशासन का पालन कर रहे है. इस जाम में परेशां होने के बजाये सभी इसका आनंद ले रहे है. देखे विडियो ।
0 comments: